अक्षय तृतीया के दिन लक्ष्मी जी का पूजन किया जाता है। धन और समृद्धि की मनोकामना की जाती है। तथा नई फ़सल के कटने की खुशी में। नई फ़सल से पकवान बनाए जाते है। ओर उस पकवानों से मां लक्ष्मी जी का पूजन किया जाता है। ओर ब्राह्मणों, गरीबों तथा परिजनों को भोजन करवाया जाता है। यह भी माना जाता है को इस दिन भगवान विष्णु ने परशुराम जी के रूप में अवतार लिया था। इसलिए इसे परशुराम जयंती भी कहते हैं। आशा करते हैं आप अभी को भी धन और उन्नति की प्राप्ति हो। आप सभी को अक्षय तृतीय की हार्दिक शुभकामनाएं। धन्यवाद। SK INDUSTRIES TEAM #askhyatritya #skindustries #skindustriespastaplant #newpost #newupdate #storytime #instagram #insta #viralpost #highlights
Submit Your Enquiry